कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में स्वच्छ भारत मिशन स्मार्ट सिटी कानपुर एवं पुनर्नवा फाउंडेशन के तत्वधान में अंनत महाविद्यालय प्रतियोगिता निबंध एवं कविता तथा पोस्टर स्लोगन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में कानपुर नगर के विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 147 प्रतिभागियों ने भाग लिया कविता प्रतियोगिता में 31 निबंध प्रतियोगिता में 59 तथा स्लोगन पोस्टर प्रतियोगिता में 57 उपस्थित रहे। प्राचार्य की कुल निर्देशन में प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से संपन्न हुई प्रतियोगिता की संयोजक डॉ संगीता अवस्थी सहसंयोजक डॉक्टर संध्या शर्मा थी प्रतियोगिता प्रभारी के रूप में डॉ0 सुनीता बस्ती अर्चना सक्सेना डॉ0अजीता सिंह चना त्रिपाठी डॉ राजकिशोर सिंह डॉ0 प्रियंका सिंह ने कार्य किया! निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता में आए बच्चों मैं प्रणाली के प्रति रुझान देखने को मिला। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य ऋतमम्भरा ने बताया कि कानपुर में स्वच्छ भारत मिशन स्मार्ट सिटी कानपुर को लेकर लोगों में कानपुर को बेहतर देखने को लेकर रुझान है! सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जनता जागरूक हो रही है इसी संदर्भ में निबंध एवं कविता पोस्टर स्लोगन का आयोजन किया गया है जिससे बच्चों के अंदर लगन को देखकर लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो और हमारा कानपुर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ स्वस्थ रहे! इस अवसर पर गीता वर्मा डॉक्टर आरती सक्सैना डॉक्टर प्रीति त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित हुए!
आचर्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय में निबंध ,कविता, पोस्टर प्रतियोगिता