प्लेटफॉर्म नम्बर 7 पीने के पानी की कमी बदबूदार भोजन से नाराज

रेलवे प्लेटफॉर्म मे प्रवासी मजदूरो का हंगामा /कानपुर- कोरोना वायरस covid 19  महामारी से प्रवासी मजदूर अपने घरो को पलायन कर रहे है हजारो किलोमीटर का सफर सरकार  रेलवे की मेहरबानी से तय कर रहे दोपहर ञमिक एक्सप्रेस अहमदाबाद से कानपुर आकर प्लेटफार्म 7 पर रूकी याञियो को भोजन की व्यवस्था आई आर सी टी सी के कर्मचारी द्वारा याञियो को भोजन व पानी दिया गया कुछ देर बाद प्रवासी मजदूरो ने एक-एक करके डस्ट बाक्स मे खाना फेंकना चालू कर दिया और हंगामा चालू कर दिया ज्यादा हंगामा देख खाना पानी बांटने वाले फरार हो गये !मीडिया के पूछने पर मजदूरों ने बताया भोजन बदबूदार, पानी एक बोगी में लगभग 75 लोग पीने का पानी 50 बोतले दी ।मीडिया ने आई आर सी टी सी के ऑफिस गए तो अमित सिंह कानपुर इंचार्ज से बात की तो वह इधर उधर की बात  कर टालने लगे और कहा मेरे भाई भी पत्रकार है आप लोग इस खबर को बैलेंस कर ले /मैनेज कर ले ।